Ganga Saptami 2025: गंगा सप्तमी हिन्दू धर्म में एक महत्वपूर्ण त्योहार है जो हर साल वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन गंगा नदी के पृथ्वी पर अवतरण का उत्सव मनाया जाता है. गंगा सप्तमी के दिन गंगा स्नान, दान-पुण्य, गंगा माता की पूजा आदि करना अत्यंत शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन गंगा स्नान करने से लोगों के सभी पाप धुल जाते हैं और लोगों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. गंगा सप्तमी के दिन किए गए दान-पुण्य का फल भी कई गुना अधिक मिलता है.Ganga Saptami 2025:Ganga Saptami Ke Din Kya Karna Chahiye Kya Nahi ?
#gangasaptami2025 #gangapujan #gangapujavidhi2025 #gangasnan #gangariver #gangavideo #gangatoday #gangasaptamikedinkyakare #gangasaptamikedinkyanahikare #gangapujavideo #gangapuja2025